Join our WhatsApp Group
Suzlon Energy Share Price में 2 दिन में बड़ी गिरावट एक्सपर्ट की राय Buy और Sell

Suzlon Energy Share Price में 2 दिन में बड़ी गिरावट एक्सपर्ट की राय Buy और Sell

Suzlon Energy Share Price : हाल ही में सुजलॉन एनर्जी पर एक्सपर्ट्स के टारगेट प्राइस आए थे और स्टॉक में भी काफी अच्छी तेजी दिखाई थी इसी बीच पिछले दो दिनों में यह स्टॉक वापस गिरता हुआ दिखाई देने लगा है और निवेशक काफी डरे हुए हैं इस बात से परेशान है कि इस स्टॉक में और भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है या शॉर्ट टर्म गिरावट के बाद इसमें तेजी आने वाली है क्या मार्केट एक्सपर्ट्स एनालिस्ट ने अपनी राय दी है जानने का प्रयास करते हैं।

Suzlon Energy Share Price पर एनालिस्ट की राय

बिल्कुल शेयर बाजार के दिग्गज एनालिस्ट यहां पर खरीदारी और होल्ड करने की सलाह देते दिखाई दिए किसी भी एनालिस्ट में यहां पर बिग वाली या बेचने की सलाह नहीं दिए इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है ब्रोकरेज फ्रॉम ICICI Securities के अनुसार आने वाले समय में यह कंपनी अच्छा करके दिख सकती है अभी के समय बेहतरीन कंडीशन में है और कंपनी की स्थिति में काफी अच्छे बदलाव किए गए हैं कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाने में सक्षम रही है पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में अच्छी तेजी दिखाई है लेकिन पिछले दो दिनों में इसमें गिरावट का माहौल भी बना है

Suzlon Energy के फंडामेंटल की स्थिति

वैसे तो यह स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 15 गुना ज्यादा ट्रेड कर रहा है कंपनी लगता है प्रॉफिट कमाने में सक्षम रही है फिर भी निवेशकों के बीच डिविडेंड नहीं दे रही है लेकिन यह कंपनी अच्छे क्वार्टर रिजल्ट दिखा रही है अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ CAGR दिख रही है 5 वर्षों में करीब 22.9% की है लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है हालांकि इस कंपनी में प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग को काफी काम किया है जो करीब मार्च 2025 के अनुसार 13.25% है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस यहां फिदा हो चुके हैं 31.77% की है जो इस बात का प्रदर्शन कर रही है कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सूची दिखा रहे हैं और लगातार टिके हुए हैं।

Suzlon Energy की Balance Sheet

मार्च 2025 के अनुसार इक्विटी कैपिटल इस कंपनी के पास 2732 करोड रुपए की 3774 करोड रुपए के रिज़र्व लायबिलिटी करीब 65 से 14 करोड रुपए की टोटल लायबिलिटी 12946 करोड रुपए की बनी हुई है हालांकि टोटल असेट्स भी कंपनी के पास इतने ही हैं और फिक्स्ड ऐसेट 1780 करोड़ के हैं।

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *