Join Whatsapp Group

IRFC Share Price पर टारगेट प्राइस से लेकर आई ब्रोकरेज फर्म के ओपिनियन जानें डीटेल्स

IRFC Share Price पर टारगेट प्राइस से लेकर आई ब्रोकरेज फर्म के ओपिनियन जानें डीटेल्स

IRFC Share Price : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम से जानने वाली यह कंपनी जो रेलवे को फंड और फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान कर रही है इन दोनों चर्चित है अपने फाइनेंस को लेकर बता दे पिछले 1 महीने में स्टॉक में 22% की तेजी देखने को मिली है मतलब ₹100000 का निवेश 122000₹ का एक महीने में ही हो चुका हैं स्टॉप पर तेजी आने का सबसे बड़ा कारण बाजार में चल रहा है सेंटीमेंट बताई जा रहे हैं।

इस कंपनी की शुरुआत साल 1986 में हुई थी जहां यह कंपनी रेलवे के सभी प्रोडक्ट और असेट्स को मैनेज करते हुए फाइनेंस एक्विजिशन और क्रिएशंस असेट्स में काम कर रही है यदि स्टॉक की कमियों पर नजर डालें तो यह अपनी बुक वैल्यू से करीब 3 गुना ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है कंपनी अभी को इंटरेस्ट कवरेज रेशों से जूझ रही है ROE गिरावट की तरफ अपना रुख बना चुका है हालांकि कंपनी अभी भी निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड अमाउंट प्रदान कर रही है।

IRFC Share के मुख्य फंडामेंटल

191336 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ करंट शेयर प्राइस 146 रुपए पर ट्रेड कर रहा है कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.09% का है फेस वैल्यू ₹10 की और बुक वैल्यू ₹40 से ज्यादा की बनी हुई है देखा जा सकता है यहां कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 5 वर्षों में 15% और वही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ भी 5 वर्षों में 15% के आसपास दिख रही है जो काफी मेंटेन रेशों में नजर आ रही है हालांकि इन 5 वर्षों में इस कंपनी का ROE भी करीब 14 परसेंट का है।

समझे क्वार्टर रिजल्ट और शेयर होल्डिंग पेटर्न

मार्च 2025 के अनुसार 6723 करोड रुपए की सेल्स ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 6679 करोड़ का और प्रॉफिट बिफोर टैक्स 1682 करोड़ और नेट प्रॉफिट 1682 करोड रुपए रहा है जहां इस कंपनी में प्रमोटर्स 86% से ज्यादा की होल्डिंग रखते हैं और 2% के आसपास ही क्वालिफाइड इंस्टिट्यूट कम नज़र आ रहे हैं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस यहां से अपना पैसा निकल चुके हैं जो बिल्कुल भी इस कंपनी के लिए अच्छी बात निकाल कर नहीं आ रही है।

IRFC Stock पर ब्रोकरेज का Target Price

बिल्कुल शेयर बाजार की दिग्गज ब्रोकरेज पंप के द्वारा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन के स्टॉक पर 162 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है जहां उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में यह स्टॉक 12% से ज्यादा की तेजी दिखा सकता है बाय रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज फिल्म का नाम है Centrum Broking।

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!

इन्हे भी पढे :

Disclaimer:-  Hindi khabar 24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *