1 शेयर पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर स्टॉक होगा स्प्लिट साथ में डिविडेंड भी जाने डिटेल्स

Date:

Bonus Share : हाल ही में बजाज ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के द्वारा स्टॉक स्पीड और बोनस इश्यू का ऐलान कर दिया गया है और रिकॉर्ड डेट भी आ चुकी है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में तय की गई डेट के हिसाब से 16 जून 2025 को रखी गई है एक्सचेंज में फीलिंग के दौरान कंपनी के द्वारा इस बात की जानकारी को प्रदान किया गया और ₹2 की फेस वैल्यू के साथ एक शेयर ₹1 की फेस वैल्यू वाले दो शेयर में अपना विभाजन कर सकता है 16 जून 2025 रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास यह स्टॉक रहने वाले हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा और वह लोग डिविडेंड राशि पाने के हकदार भी रह सकते हैं मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो बोर्ड ने मंजूरी देते वक्त 44 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड राशि को प्रदान करने की बात की सिफारिश भी की है हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी कन्फर्म नहीं आई है यदि जैसे ही यह जानकारी आती है आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे

जानें स्टॉक के Fundamental

6 जून को 1 दिन में 4% से ज्यादा की तेजी दिखाने वाला बजाज फाइनेंस का यह स्टॉक पिछले 1 वर्ष में 32 परसेंट का रिटर्न और 5 वर्षों में 242% तक भाग चुका है अब तक के रिटर्न की बात करें तो निवेशकों को इसने करोड़पति तो बनाया ही है और बाजार में एक बबाल भी मचा दिया है बता दे यह कंपनी लेंडिंग बिजनेस से जुड़ी हुई है और 5,82,372 करोड रुपए के मार्केट कैप के साथ आगे बढ़ रही हैं अभी के समय स्टॉक का करंट प्राइस 9372 रुपए है फेस वैल्यू ₹2 की और बुक वैल्यू 1556 की बनी हुई है।

Bajaj Finance की कुछ अच्छाइयां

5 वर्षों की कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ को नापे तो 25.9% के CAGR के साथ विरोध करके दिखाई दे रही है कंपनी के द्वारा डिविडेंड पेआउट काफी अच्छा रखा गया है जो करीब 17.4% का है स्टॉक की मेडियन सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों में 30% से ज्यादा की है क्वार्टरली रिजल्ट पर नजर डाले तो मार्च 2025 के अनुसार 18457 करोड रुपए की सेल्स और 4546 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट रहा यहां प्रमोटर्स करीब 54% की होल्डिंग और 36 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल के पास है।

इन्हे भी पढे :

Disclaimer:-  Hindi khabar 24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी सच्ची और निष्पक्ष खबरों का भरोसेमंद स्रोत
Available As Preferred Source On
Goo gle

Leave a Comment