Join Whatsapp Group

Stock Market Update: Rafale Fighter Jet के सेक्टर वाले स्टॉक में 5 साल में बनाया करोड़पति अब कर रहा नुकसान ?

Anupam Sharma
5 Min Read

Stock Market Update: कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में कुछ अच्छी तेजी देखने को मिली लेकिन डिफेंस सेक्टर की एक ऐसी कंपनी जिसका स्टॉक गिरता हुआ दिखाई दिया 5% की गिरावट 6 जून को इस स्टॉक में देखी गई और सोमवार को हो सकता है यह और आगे भी गिरता हुआ दिखाई दे बिल्कुल हम बात कर रहे हैं डिफेंस सेक्टर को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी Zen Technologies Ltd के बारे में यह कंपनी साल 1996 से लगातार डिजाइन और डेवलपर मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ ट्रेनिंग सॉल्यूशन में डिफेंस सेक्टर और सिक्योरिटी फोर्सज को अपनी सेवाएं दे रही है जहां कंपनी के द्वारा नई-नई इन्नोवेटिव
चीजें इंडियन आर्म्ड फोर्स स्टेट पुलिस फोर्स पार्लियामेंट्री फोर्स को दी जाती है कंपनी का हेड क्वार्टर हैदराबाद में इसके अलावा भारत में ही नहीं बल्कि यूएई और USA दोनों में कंपनी ने अपने ऑफिस खोल रखे हैं।

Zen Technologies Ltd के फंडामेंटल

अभी के समय यह कंपनी 18811 करोड़ का मार्केट कैप 2083 रुपए की शेयर प्राइस के साथ ट्रेड कर रही है जहां फेस वैल्यू ₹1 की बुक वैल्यू 188 रुपए की बनी हुई है इस कंपनी का भी ROE बहुत बेहतरीन दिख रहा है जो 26 परसेंट से ज्यादा कार्ड कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है अच्छे क्वार्टर रिजल्ट्स अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ के साथ मेडियन सेल्स ग्रोथ बेहतरीन दिखने में सक्षम रही है जो करीब 27 परसेंट से ज्यादा की है कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स 325 करोड रुपए की सेल्स रही नेट प्रॉफिट 114 करोड रुपए का दर्ज किया गया है कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 3 वर्षों में 141% और यही कंपाउंड प्रॉफिट को 3 वर्षों में 411 परसेंट की बेहतरीन तेजी दर्ज कर रही है।

Zen Technologies Ltd ने कितना किया मालामाल

पिछले 1 महीने में करीब 55 परसेंट की तेजी के साथ 1 वर्ष में 108 परसेंट का इस कंपनी के द्वारा रिटर्न दिया गया है और 5 वर्षों में तो 4075 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न देकर अपने निवेशक को कोई कंपनी मालामाल बन चुकी है उसे टाइम किया होता तो आज 40 लाख रुपए से ज्यादा था उसके पास फंड बन चुका होता।

Zen Technologies Ltd का शेयर होल्डिंग पेटर्न

इस कंपनी में प्रमोटर 49% से ज्यादा की होल्डिंग रख रहे हैं और 15% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल उसकी होल्डिंग बिहार नजर आ रही है पब्लिक होल्डिंग देखे तो 35% तक पहुंच चुकी है धीरे-धीरे पब्लिक होल्डिंग पर यहां काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टिट्यूट हुए हैं और अपनी होल्डिंग को एक मेंटेन रेशों में बढ़ा रहे हैं जो काफी अच्छा पॉजिटिव और ग्रंथ का रेशियो इस कंपनी के प्रति प्रदर्शित करता दिख रहा है हालांकि इस स्टॉक में भी गिरा बताइए इसके टेक्निकल्स को अच्छे से समझना अति आवश्यक रहने वाला है क्योंकि स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 11 गुना ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है जिस वजह से ओवर वैल्यू ट्रेंड में ज्यादा दिख रहा हैं।

Read Also :

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Share this Article
Follow:
अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था। अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि "एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।" वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
Leave a comment