Join Whatsapp Group

इस Infra Stock में होगा 33% का मुनाफा आई ब्रोकरेज की BUY Rating

इस Infra Stock में होगा 33% का मुनाफा आई ब्रोकरेज की BUY Rating

Stock For Watch : शेयर बाजार के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म में इस इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 33% तेजी आने की संभावना को प्रदर्शित किया है।

बिल्कुल शेयर बाजार पिछले कुछ समय से काफी अच्छी संभावनाओं के बीच ट्रेड कर रहा है इसी बीच काफी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली तो काफी चुनिंदा स्टॉक ऐसे थे जहां अच्छी तेजी आई आज चर्चा करेंगे इसी तेजी में आए हुए स्टॉक की ग्रोथ के बारे में।

PNC Infratech Ltd पर ब्रोकरेज Target Price

बिल्कुल ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस पर नजर डालें तो एक्सेस सिक्योरिटीज ने यहां पर 340 रुपए का टारगेट प्राइस देते हुए बाय रेटिंग प्रदर्शित किया मतलब यह स्टॉक अभी के प्राइस से करीब 13% तक ऊपर जाता दिख सकता है अनुमान लगाया कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक रहने वाली है जिस वजह से यह स्टॉक अच्छी ग्रोथ दिखा सकता है इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दिए और 322 का टारगेट प्राइस भी प्रदर्शित किया है।

PNC Infratech Ltd के बारे में

बिल्कुल साल 1999 से कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम कर रही है कंपनी बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स भारत में करती है जहां हाईवे ब्रिज फ्लावर पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर एयरपोर्ट रनवेज इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में काफी तेजी से व्यापार को बढ़ाने में लगी हुई है जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 7847 करोड रुपए का है

शेयर प्राइस करीब 305 रुपए की बनी हुई है कंपनी अपनी निवेशकों को डिविडेंड देती है बुक वैल्यू काफी जबरदस्त है जो करीब 233 रुपए की है सेल्स ₹6769 करोड रुपए की बनी हुई है कंपनी के ऊपर कर्जा है जो करीब 9364 करोड़ का है इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ देखे तो नेगेटिव नजर आ रही है

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!

फेस वैल्यू भी ₹2 की है क्वार्टरली रिजल्ट्स पर नजर डालें तो मार्च 2025 में 1704 करोड रुपए की सेल्स 362 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 75 करोड़ का नेट प्रॉफिट दिखाई दे रहा है यहां प्रमोटर 56% की होल्डिंग और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल यहां फिदा नजर आ रहे हैं जो 33% से ज्यादा की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं जो इस बात का प्रदर्शन करता है

कंपनी में कुछ मजबूती तो है जिस वजह से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इच्छुक नजर आ रहे हैं इसके अलावा कंपनी की बैलेंस शीट पर नजर डालें कैश फ्लो को समझे कंपाउंड सेल्स ग्रोथ देखने तो 3 वर्षों में नेगेटिव चल रही है लेकिन प्रॉफिट ग्रोथ 14 परसेंट हो चुकी है।

Read Also : 59₹ का EV Stock सीधा टक्कर Tata Motors से जाने Target Price आया

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *