Anil Ambani Stock News: अनिल अंबानी की बहुत सारी कंपनियों के स्टॉक प्राइस ऊपर जा रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां है जिनके स्टॉक प्राइस लगातार नीचे जा रहे हैं रिलायंस पावर से लेकर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के स्टॉक प्राइस में दमदार बढ़ोतरी के बाद यह स्टॉक लगातार टूट रहा है 760 रुपए से यह स्टॉक सीधा ₹1 पर आ गया है और इन्वेस्टर के साथ बहुत बुरा हुआ क्योंकि करोड़ों रुपए का पैसा इन्वेस्टर का डूब चुका है पिछले 1 साल से स्टॉक में लगातार गिरावट जा रही है और आप इन्वेस्टर ने इस कंपनी के स्टॉक को सेल करने का मन बना लिया है।
अनिल अंबानी ने जब से अपने आप को दिवालिया घोषित किया था और सब इस कंपनी ने खुद को भी दिवालिया घोषित कर दिया था लेकिन इस कंपनी के ऊपर एक केस चल रहा है जिसमें धोखाधड़ी का आगे कंपनी के ऊपर लगाया जा रहा है और इसका नेगेटिव असर कंपनी के स्टॉक में पिछले लंबे समय से देखने के लिए मिला और स्टॉक प्राइस देखते-देखते एक रुपए आ पहुंचा है।
क्या है अनिल अंबानी की इस कंपनी का नाम
रिलायंस कम्युनिकेशन का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा क्योंकि यह अब अनिल अंबानी की चर्चित कंपनी बन चुकी है क्योंकि स्टॉक प्राइस ₹760 से ₹1 आ गया है और 2010 से लेकर 2020 के बीच में कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ और कंपनी ने खुद को दिवालिया भी घोषित कर दिया केनरा बैंक ने इस कंपनी के ऊपर और अनिल अंबानी के ऊपर 1050 करोड़ के लोन की हेरा फेरी और धोखाधड़ी वाले खाते से संबंधित केस किया था और अब यह कैसे केनरा बैंक ने वापस ले लिया है उसमें बताया गया था कि बैंक ने उन पैसों का दुरुपयोग किया है।
2007 में इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 760 रुपए थी और आज और स्टॉक 1.46 रुपए पर पहुंच चुका है और आज इसमें लगभग 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई रिलायंस कम्युनिकेशन स्टॉक ने 2002 से लेकर 2007 के बीच में बहुत अच्छा रिटर्न दिया लेकिन कंपनी जैसे ही दिवालियापन में आए तो स्टॉक प्राइस ने भी अपना दिवालियापन शुरू कर दिया 760 रुपए वाला स्टॉक आज की डेट में ₹1 आ गया है और किसी ने विचार भी नहीं किया होगा कि यह स्टॉक इतना नीचे जा सकता है।
कंपनी के पास है बड़ी मात्रा में कर्ज
रिलायंस कम्युनिकेशन कंपनी के पास इस समय बहुत बड़ा कर्ज है और कंपनी खुद को दिवालिया घोषित कर रही है हालांकि इस समय केनरा बैंक ने केस वापस ले लिया है लेकिन कंपनी के ऊपर बहुत सारे गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि कंपनी ने लोन के पैसों का इस्तेमाल म्युचुअल फंड तथा गैर कानूनी जगह लगाया है बैंक ने बताया कि कंपनी ने बैंक लोन के पैसों का इस्तेमाल सही जगह इस्तेमाल न करके अलग जगह निवेश करके इस्तेमाल किया है जो गैरकानूनी है और यह मामला फिर से गर्म हो रहा है और इसका असर आज स्टॉक प्राइस में देखने के लिए मिला है।
आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?
नीचे अपनी राय जरूर लिखें:
- यह कंपनी देने जा रही है अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड, इस दिन आएंगे आपके खाते में डिविडेंड के पैसे
- D Mart को छोड़ो देखो इस 9₹ के Penny Stock को Multibagger Stock
- Bonus Share : बस और ट्रक बनाने वाली कंपनी देने जा रही है 1:1 में बोनस शेयर, ₹240 कम है शेयर की कीमत
- 6₹ वाले शेयर में भयंकर तेजी, 1000% तक बढ़ गया है भाव कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !