Join Whatsapp Group

Yes Bank Share Price आई बड़ी खबर स्टॉक करेगा मालामाल ?

Yes Bank Share Price आई बड़ी खबर स्टॉक करेगा मालामाल ?

Yes Bank Share Price : भारतीय शेयर बाजार में येस बैंक का स्टॉक प्राइस इन दिनों काफी चर्चित है आज चर्चा करेंगे येस बैंक के स्टॉक से जुड़े अपडेट्स के बारे में जानने की प्रयास करेंगे स्टॉक के शेर रेंज को देखा जाए फाइनेंशियल फंडामेंटल को समझते हुए कंपनी के बिजनेस मॉडल में चल रहा है अपडेट्स को समझा जाए और ब्रोकरेज द्वारा टारगेट प्राइस दिए गए हैं उन पर चर्चा की जाए।

Yes Bank Stock के फंडामेंटल

MetricValue
Market Cap₹ 62,888 Cr
Current Price₹ 20.0
High / Low₹ 27.4 / ₹ 16.0
Stock P/E25.7
Book Value₹ 15.3
Dividend Yield0.00 %
ROCE (Return on Capital Employed)6.36 %
ROE (Return on Equity)5.44 %
Face Value₹ 2.00
Sales₹ 30,919 Cr
Debt₹ 3,56,391 Cr
Sales Growth (YoY)12.0 %
Profit After Tax₹ 2,446 Cr
Return over 3 Years16.0 %
Debt to Equity Ratio7.45
EV/EBITDA16.0
Industry PE13.6
Profit CAGR (3 Yrs)31.6 %
Sales CAGR (3 Yrs)17.6 %
Price to Earnings (P/E)25.7
Return over 3 Months19.0 %
Return over 6 Months5.42 %
Promoter Holding0.00 %

Yes Bank Share के फाइनेंशियल

इस बैंकिंग स्टॉक के फाइनेंशियल पर नजर बनाए तो बैंक की शुरुआत साल 2003 में हुई थी यह अपनी अलग-अलग बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं देश भर में प्रदान कर रही है यदि इस क्वार्टर में बैंक का रिजल्ट देखें तो 2025 मार्च की डाटा के अनुसार 7623 करोड रुपए का रेवेन्यू रहा जहां 5352 करोड रुपए का इंटरेस्ट और 3000 80 करोड रुपए का एक्सपेंस रहा नेट प्रॉफिट अभी भी पॉजिटिव रहते हुए 745 करोड रुपए रहा है कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों में 10% से गो कर रही है और यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 10 वर्षों में 2% से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है FII और DII करीब 66% से ज्यादा की होल्डिंग यहां लेकर बैठे हुए हैं।

ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

येस बैंक के स्टॉक पर ब्रोकरेज द्वारा टारगेट प्राइस दिए गए जहां ICICI सिक्योरिटीज के द्वारा इस स्टॉक में पॉजिटिव संकेत देते हुए और उसके क्वार्टर रिजल्ट्स को समझते हुए आने वाले भविष्य में सेल रेटिंग दी है मतलब इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹20 दिया गया है यहां इन्होंने गिरावट के आसार नजर आते दिखाई हैं परंतु हाल ही में आए नए डाटा के अनुसार 24 ब्रोकिंग फॉर्म के द्वारा भी इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए ₹25 का टारगेट प्राइस दिया है यदि ऐसा होता है तो यह स्टॉक अच्छी खासी ग्रोथ दिखा भी सकता है यह जानकारी स्ट्रीट पर हुए अपडेट डाटा के अनुसार आप तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है बाकी विस्तार से अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के साथ निवेश की अच्छी रणनीति तैयार की जा सकती है।

Bonus Share : 1:8 में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान, एक्सपर्ट ने कहा मल्टीबैगर स्टॉक दे रहा है फ्री के शेयर

Also Read :

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *