Join Whatsapp Group

Tag: Yes Bank Share Price पर अपडेट आया 27₹ का Target Price

  • Yes Bank Share Price पर अपडेट आया 27₹ का Target Price

    Yes Bank Share Price पर अपडेट आया 27₹ का Target Price

    Yes Bank Share Price: पिछले कुछ वर्षों में रिटेल बैंकिंग सेक्टर में यस बैंक के स्टॉक की हालत काफी ज्यादा बिक्री है 393 रुपए पर ट्रेड कर रहा है यह बैंकिंग स्टॉक एक समय पर ₹12 तक भी आ गया था उसके बाद कंपनी के हालात में कभी बड़े बदलाव अच्छी नहीं रहे हालांकि मैनेजमेंट में भी चेंज हुए कंपनी प्रॉफिटेबल रही काफी चीज बदली परंतु शेयर प्राइस में कोई बड़ा चेंज नजर नहीं आया है।

    जानें क्यों आई Yes Bank Share Price में तेज़ी की उम्मीद

    पिछले दो दिनों में इस स्टॉक को देखें तो थोड़ी सी तेजी की तरफ आगे बढ़ता दिख रहा है जहां रिटेल निवेशक या निवेश करने की रणनीति को पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं हालांकि कुछ समय पहले यह स्टॉक थोड़ी सी तेजी दिखाते हुए₹23 के टारगेट प्राइस को अचीव करता दिखता उससे पहले फरवरी मंथ में पिछले वर्ष 2024 में ₹31 तक पहुंच गया था हालांकि वहां से गिरता हुआ वापस 16 रुपए पर आकर टीका था परंतु अभी की तेजी के पीछे क्या कारण जापान से आया हुआ निवेश इस कंपनी में एक पॉजिटिव संकेत क्रिएट कर रहा है वह दिखाई दे रहा है।

    जापान की एसएमबीसी कंपनी के द्वारा यहां करीब 20% की हिस्सेदारी खरीदी गई उसके लिए कंफर्मेशन डील हो गई जो करीब 13483 करोड रुपए की थी मार्केट एक्सपर्ट्स इस बात का अनुमान भी लगा रहे हैं यदि यह स्टॉक ₹21 के ऊपर अच्छे से ट्रेड करता दिख रहा है तो शॉर्ट टर्म में जल्दी ही 27 रुपए तक पहुंच सकता है और सपोर्ट जॉन देखें तो इसमें 18 से 20 रुपए का भी बनता जा रहा है।

    Yes Bank के फंडामेंटल

    63447 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ ₹15 की बुक वैल्यू और ₹2 की फेस वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक जिसकी सेल्स ग्रोथ 12% के आसपास है ROE करीब 5% से ज्यादा का है कंपनी के ऊपर 356391 करोड रुपए का कर्ज भी है 30919 करोड रुपए की सेल्स है कर्ज बहुत चाहता है मार्केट केपीटलाइजेशन के मुकाबले जिस वजह से कंपनी पॉजिटिव प्रॉफिट कमाने के बाद भी काफी समस्याओं से जूझ रही है इस क्वार्टर करीब 445 करोड रुपए का प्रॉफिट कंपनी के द्वारा कमाया गया था FII और DII को मिलाकर इस कंपनी में 56 परसेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी है और रिटेल निवेशक पब्लिक होल्डिंग 33 परसेंट के आसपास बनी हुई है।

    Also Read :

    शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

    Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !