Join Whatsapp Group

Anil Ambani का 2₹ का यह Penny Stock भी कर सकता है मालामाल जाने क्या हैं नाम

Anupam Sharma
5 Min Read

Anil Ambani Penny Stock : अभी के समय अनिल अंबानी जी की कंपनियों के दिन बदले हुए हैं और इसी बीच रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड हां बिल्कुल जिस कंपनी की बात कर रहे हैं एक जमाने में इस कंपनी का बोल वाला मार्केट में हुआ करता था जब इस कंपनी की सिम बाजार में चला करती थी टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर यह कंपनी है जो भारत में अपनी एक अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही थी लेकिन कंपनी के हालात बिगड़े और आज यह कंपनी दिन प्रतिदिन समस्याओं से जूझ रही है लेकिन पिछले कुछ दिनों में ऐसा हुआ है कि लगता है कि यह कंपनी का स्टॉक भी लगातार भागने में सक्षम रहा है कहीं आपने इस मिस तो नहीं कर दिया जानते हैं विस्तार से।

Reliance Communications Ltd के बारे में

बता दे साल 2004 में शुरू हुई कंपनी जिसे हम रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड बोलते हैं यह ऑपरेट आईपी इनेबल्ड कनेक्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट और फाइबर ऑप्टिकल सिस्टम में अपना व्यापार कर रही है जिसे हम रिलायंस कम्युनिकेशन कंपनी को भारत वन में इन डाटा सेंटर्स के साथ लॉन्ग डिस्टेंस बिजनेस में भारत की नई इंटरनेशनल सब्सिडियरी कंपनी के साथ काम करता देख पाते हैं अस्पताल से लेकर मैन्युफैक्चरिंग लॉजिस्टिक्स हेल्थकेयर सेगमेंट में कंपनी अपने व्यापार को सेवाओं के रूप में दे रही थी जहां कंपनी ओट और न्यू मीडिया में भी एंट्री मार चुकी थी लेकिन कंपनी के हालात अभी के समय भी करते दिख रहे हैं।

Reliance Communications Ltd नए फंडामेंटल

1.95₹ की करंट शेयर प्राइस के साथ 539 करोड रुपए का इस कंपनी का मार्केट कैप है फेस वैल्यू ₹5 की और बुक वैल्यू नेगेटिव चल रही है बहुत ज्यादा इस कंपनी के ऊपर कर्ज है तो 47216 करोड रुपए का है 358 करोड रुपए की सेल्स है और सभी फंडामेंटल्स नेगेटिव दिखाई दे रहे हैं क्वार्टरली रिजल्ट पर नजर डालें तो 87 करोड रुपए की मार्च के अनुसार सेल्स रही और नेट प्रॉफिट – 2502 करोड रुपए का नेगेटिव चल रहा है बैलेंस शीट पर नजर डालें तो लगातार इक्विटी कैपिटल कंपनी का एक अच्छे देश में नहीं दिख रहा है रिजर्व्स नेगेटिव आ चुके हैं लायबिलिटी थोड़ी सी कम दिखाई दे रही है परंतु टोटल असेट्स भी बिल्कुल कम होते जा रहे हैं प्रमोटर्स यहां 1% से भी काम की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं Qualified I जिन्हें DII और FII अभी हम कहते हैं यहां 5% से भी कम की होल्डिंग उनके पास है कोई भी इंस्टीट्यूशन यहां बड़ी होल्डिंग लेकर नहीं बैठा हुआ पब्लिक होल्डिंग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जो करीब 94% तक पहुंच चुकी है जो इस कंपनी के लिए एक बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है।

Reliance Communications Ltd ने कितना रिटर्न दिया

इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 34 परसेंट की जबरदस्त तेजी को प्रदर्शित किया है 6 महीने में 12% का नेगेटिव रिटर्न और 1 वर्ष में 25 परसेंट का पॉजिटिव रिटर्न देने में कंप्लीट सक्षम रही है 116 परसेंट का रिटर्न इस कंपनी के द्वारा 5 वर्षों में दिया गया है अब तक मैक्स की बात करें तो यह स्टॉक 99% से ज्यादा गिर चुका है क्योंकि साल 2008 में करीब 792 रुपए के आसपास यह स्टॉक हुआ करता था जो आज Penny Stock में बदल चुका है।

Read Also :

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Share this Article
Follow:
अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था। अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि "एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।" वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
Leave a comment