Join our WhatsApp Group
50₹ की प्राइस बैंड पर आ रहा IPO ग्रे मार्केट में हो रही मोटी कमाई जाने नाम

50₹ की प्राइस बैंड पर आ रहा IPO ग्रे मार्केट में हो रही मोटी कमाई जाने नाम

50₹ की प्राइस बैंड पर आ रहा IPO : भारतीय शेयर बाजार में काफी कंपनियां प्रतिदिन लिस्ट होती रहती है आज एक ऐसे स्टॉक के बारे में चर्चा करेंगे जो जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम जानने का प्रयास करेंगे रिटेल कैटेगरी में निवेशक क्या रिस्पांस दिखा रहे हैं इंस्टीट्यूशन यहां कितना निवेश करने में इच्छुक है कब तक इसमें हम दाव लगा सकते हैं इश्यू प्राइस क्या रहने वाला है कितने शेर कंपनी के द्वारा इशू किए जाएंगे ऑफर फॉर सेल में कितने स्टॉक मिलाने वाले हैं जानेंगे सभी जानकारी विस्तार से और इस आईपीओ के क्या हालात सब्सक्रिप्शन स्टेटस नजर आ रहे हैं समझाने का प्रयास करेंगे अच्छे से प्राइस बैंड पर नजर डालेंगे प्रमुख बिंदुओं को देखेंगे।

Table of Contents

3B Film’s IPO का अपडेट

इस कंपनी का आईपीओ अभी के समय करीब 95% के आसपास सब्सक्राइब हो चुका है और लगातार रिटेल निवेशक यहां सब्सक्राइब करते नजर आ रहे हैं आईपीओ डीटेल्स की बात करें तो 30 में 2025 को इसकी ओपनिंग होगी और 3 जून 2025 तक रहने वाली है उसके बाद इसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर की है इश्यू प्राइस ₹50 प्रति शेयर का बना हुआ है

यहां एक लौट में 3000 शेयर मिलने वाले हैं कंपनी के द्वारा टोटल इशू करीब 67,50,000 शेयर्स का होने वाला है यहां पर फ्रेश इशू भी 35,52,000 का है और ऑफर फॉर सेल 31,98,000 का है मुंबई स्टॉक एक्सचेंज SME दोनों पर यह स्टॉक लिस्ट होने वाले हैं रिटेल निवेशक मैक्सिमम एक लोड खरीद सकते हैं जो करीब डेढ़ लाख रुपए का रहेगा अलॉटमेंट 4 जून 2025 को होने वाला है रिफंड 5 जून को मिलेगा और डिमैट अकाउंट में 5 जून 2025 को शेयर्स आ जाएंगे।

3B Film’s IPO के Financial

Period Ended31 Dec 202431 Mar 202431 Mar 202331 Mar 2022
Assets152.89 ₹ Crore144.84 ₹ Crore133.04 ₹ Crore130.74 ₹ Crore
Revenue57.18 ₹ Crore76.40 ₹ Crore72.82 ₹ Crore68.07 ₹ Crore
Profit After Tax4.20 ₹ Crore4.29 ₹ Crore0.92 ₹ Crore-0.34 ₹ Crore
Net Worth0.00 ₹ Crore30.91 ₹ Crore26.60 ₹ Crore25.67 ₹ Crore
Reserves and Surplus0.00 ₹ Crore9.70 ₹ Crore5.41 ₹ Crore4.49 ₹ Crore
Total Borrowing0.00 ₹ Crore106.55 ₹ Crore98.56 ₹ Crore99.33 ₹ Crore

3B Film’s IPO का GMP

अभी के समय ग्रे मार्केट में इसका ₹3 प्रति शेयर का प्रीमियम ट्रेड करता दिखाई दे रहा है जो आने वाले समय में बाढ़ भी सकता है मार्केट एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले भविष्य में इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है जो ग्रे मार्केट प्रीमियम और अच्छा इंप्रूव करता दिखाई दे सकता है इस कंपनी का व्यापार भारत ही नहीं विदेशों में भी फैला हुआ है गुजरात की यह कंपनी दुबई नेपाल श्रीलंका और अफ्रीकी देशों में अपने प्रॉडक्ट्स को बेचा करती है।

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *