VI Stock Update : वोडाफोन आइडिया पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में अपने स्टॉक को लेकर चर्चित ही बनी हुई है इसी बीच कंपनी से जुड़ा बाद अपडेट भी आ चुका है पिछले 6 महीने में 16 परसेंट की गिरावट और 1 साल में 56% से ज्यादा गिर चुका यह स्टॉक इन दोनों चर्चित है अपने अच्छे मार्च तिमाही को लेकर बताया जा रहा है
कंपनी का घाटा कम हुआ है और कंपनी को फंड जुटाना की परमिशन भी मिल चुकी है जो करीब 20000 करोड रुपए का फंड है यदि यह कंपनी फंड जुटाना में सहायक रहती है और फंड अच्छे से जुटा पाती है तो हो सकता है कंपनी के अच्छे दिन भी आ जाएं चलिए समझते हैं उनके बिजनेस मॉडल को विस्तार से और फाइनेंशियल फंडामेंटल को समझने का प्रयास करते हैं उसके बाद इस कंपनी की एक अच्छी निवेश की रणनीति जो एक्सपट्र्स द्वारा दी गई है उसे देखते हैं
VI Stock के कैसे रहे नतीजे
हाल ही में आए मार्च में नतीजे ने कंपनी के शुद्ध घाटे को काम किया है जो गिरकर पहले के मुकाबले कम हो चुका है इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में 3.8 परसेंट की तेजी देखने को मिली है हालांकि कंपनी की हालत अभी भी काफी अच्छी दिखाई नहीं दे रही है फाइनेंशियल में काफी ज्यादा दबाव बना हुआ है टेलीकॉम सेक्टर में पहले यह कंपनी अपने व्यापार को लेकर परेशान चल रही थी जहां जियो और एयरटेल के आगे इस कंपनी ने अपने घुटनों को टेक दिया था इसी बीच व्यापार में मजबूती के लिए सरकार ने भी इस कंपनी का भरपूर साथ निभाया सरकार यहां पर काफी ज्यादा इक्विटी लेती नजर आई इसके साथ काफी कर्ज में कंपनी को राहत दी गई
इसी बीच कंपनी के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए एक बड़े अमाउंट का टारगेट अचीव करने का प्रयास किया है इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कंपनी को थोड़ी बहुत राहत नहीं दी गई है बल्कि उनकी राहत को खारिज कर दिया गया है जिससे आने वाले भविष्य में इस सेक्टर की सुर्खियां बनेगी और यह कंपनी आगे अपने कारोबार को अगले वित्त वर्ष तक खत्म भी करती दिखाई दे सकती है और इस कंपनी का बिजनेस में काफी बड़े बदलाव भी देखे जा सकते हैं।
कैसे हैं VI के फंडामेंटल
अभी के समय यह कंपनी 74973 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन ₹6 के शेयर प्राइस के साथ ₹10 की फेस वैल्यू के पास ट्रेड कर रही है अभी के समय इसकी बुक वैल्यू भी करीब ₹10 नेगेटिव चल रही है स्टॉक ने अपना हाई ₹19 के आसपास लगाया है कंपनी का लॉक इंटरेस्ट कवरेज रेशों बना हुआ है प्रमोटर्स ने पिछले कुछ क्वार्टर्स में अपनी होल्डिंग को काफी ज्यादा घटा लिया है क्वार्टर रिजल्ट देखें तो मार्च 2025 में 11014 करोड रुपए की सेल्स रही जहां इस कंपनी का नेट प्रॉफिट नेगेटिव 7166 करोड रुपए दिखाई दे रहा है
कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 3 वर्षों में चार परसेंट यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ तीन वर्षों में केवल एक परसेंट बची है इस कंपनी में प्रमोटर्स केवल 25 परसेंट की होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं सरकार 49% ज्यादा होल्डिंग लेकर यहां बैठी हुई है 10% के आसपास की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भी यहां होल्ड करते दिख रहे हैं जो इस बात की भनक लग रहे हैं कहीं ना कहीं उन्हें इस कंपनी में आज दिखाई दे रही है यहां पिछले क्वार्टर के मुकाबले इस क्वार्टर में काफी बड़ी मात्रा में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल होल्डिंग काम की है परंतु सबसे बड़ी पब्लिक होल्डिंग यहां काम की गई है।
क्या VI बन सकता हैं अगला Suzlon Energy
मार्केट एक्सपर्ट से लेकर शेयर बाजार के काफी निवेशक इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं क्या आने वाले समय में वोडाफोन आइडिया सुजलॉन एनर्जी जैसी ग्रोथ दिखा सकता है तो बिल्कुल दोनों के सेक्टर अपने आप में अलग है जहां वोडाफोन आइडिया अपने सेक्टर में काफी बड़ी मात खाकर बैठा हुआ है वही सुजलॉन एनर्जी अपने सेक्टर को लीड करता दिखाई दे रहा है दोनों कंपनियों का कंपैरिजन करना बिल्कुल भी सही नहीं रहने वाला है हालांकि दोनों अभी पेनी स्टॉक है दोनों कंपनियों के हालात बिगड़कर वापस सही हुए हैं परंतु पिछले कुछ समय से सूर्य एनर्जी ने काफी अच्छी ग्रोथ दिखाइए और अपने व्यापार को बढ़ाने में सक्षम रही है।
Read Also :
- 47₹ का Penny Stock 6 महीने में दिया 504 % का रिटर्न अब कर रहा है नुकसान
- 42₹ का Penny Stock किया निवेशकों को मालामाल दिया 80% का रिटर्न
- SJVN Q4 Result : मौका कमाई का या नुकसान 127.6 करोड़ का लॉस हुआ
- LIC Share Big News: LIC के निवेशकों खुशखबरी किया डिविडेंड का ऐलान, बनाया रिकॉर्ड!
- Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप स्टॉक ने निवेशकों को बनाया लखपति, 1 लाख बन गए 60 लाख
शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुप | CLICK HERE |
Disclaimer:- Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

अनुपम शर्मा – MBA (Finance)मार्केट स्ट्रैटेजी | लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक्सपर्ट
अनुपम शर्मा एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जिन्हें मार्केट स्ट्रैटेजी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में 5 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। MBA (Finance) की डिग्री के साथ, अनुपम ने इंडस्ट्री में विभिन्न वित्तीय परिदृश्यों को गहराई से समझा है और निवेशकों के लिए स्थिर और दीर्घकालिक रिटर्न सुनिश्चित करने वाली रणनीतियाँ विकसित की हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट के रूप में की, जहाँ उन्होंने मार्केट ट्रेंड्स का विश्लेषण कर उच्च-मूल्य निवेश अवसरों की पहचान की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न संस्थागत और व्यक्तिगत क्लाइंट्स के लिए रणनीतिक फाइनेंशियल रोडमैप तैयार किए, जिनका लक्ष्य पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना था।
अनुपम की खासियत यह है कि वे डेटा-ड्रिवन एनालिसिस को ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं। उनका मानना है कि “एक सही निवेश वही है जो न केवल आज, बल्कि आने वाले वर्षों में भी मूल्य उत्पन्न करे।”
वर्तमान में, अनुपम एक सीनियर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और वित्तीय निर्णयों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।