Join Whatsapp Group

62₹ के हाई बुक वैल्यू वाले Penny Stock पर रखें नज़र, करा सकता हैं साल 2025 में तगड़ी कमाई!

Nitish Sharma
4 Min Read
62₹ के हाई बुक वैल्यू वाले Penny Stock पर रखें नज़र, करा सकता हैं साल 2025 में तगड़ी कमाई!

Penny Stocks To Watch in 2025: वैसे तो शेयर बाज़ार में निवेश कर कमाना आसान काम नहीं है स्टॉक्स में सही निवेश रणनीति और रिसर्च की आवश्यकता होती है जिसके चलते निवेशक बाज़ार से अच्छा मुनाफ़ा बना पाते हैं। यदि सही रणनीति के साथ निवेश ना किया जाए तो निवेशकों को नुक़सान का सामना भी करना पड़ता है। आज हम आपको इस ख़बर के ज़रिए एक ऐसे हाई बुक वैल्यू वाले पैनी स्टॉक्स के बारे में जिन पर आप साल 2025 में नजर रख सकते हैं। जानते हैं इन पाँच हाई बुक वैल्यू वाले पैनी स्टॉक के नाम।

Jain Irrigation Systems Ltd

जैन इरिगेशन सिस्टम्स प्लास्टिक प्रोडक्ट सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी माइक्रो इरीगेशन सिस्टम, PVC पाइप, HDPE पाइप, प्लास्टिक शीट्स, एग्रो प्रोसेस्ड प्रोडक्ट्स, रिन्युअल एनर्जी सॉल्यूश, टिश्यू कल्चर प्लांट्स और अन्य एग्रीकल्चर इनपुट के मैन्युफैक्चरिंग के ज़रिए एग्रीकल्चर, पाइपिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की मैन्युफैक्चरिंग के सोल्यूशंस प्रोवाइड करने में लगी हुई है। कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रो इरीगेशन कंपनी है वहीं भारत की सबसे बड़ी माइक्रो इरीगेशन सिस्टम कंपनी है। जैन इरिगेशन सिस्टम्स का शेयर 62.20 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है।

कैसे है कंपनी के फंडामेंटल्स

इस कंपनी का मार्केट कैप 4241 करोड रुपए का है। कंपनी की बुक वैल्यू प्रति शेयर 83.7 रुपए हैं। स्टॉक के P/E 165 का हैं। कंपनी 4.95% का ROCE और 0.46% का ROE बनाए हुए हैं। कंपनी की फेस वैल्यू 2 रुपए की है। कंपनी पर कर्ज 3,999 करोड़ रुपए का हैं। कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 26.7% की है।

कितना दिया है स्टॉक ने रिटर्न

स्टॉप गुरुवार को 0.66% की बढ़त के साथ 62.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। बीते 5 दिनों में स्टॉक 8% तक और एक महीने में 23.90% तक चढ़ गया है। जबकि स्टॉक में बीते 6 महीने में 18.81% की गिरावट दर्ज की गई है। वही एक साल में 5.61% तक टूटा है। लेकिन स्टॉक ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के अंतराल में अच्छा मुनाफा बनाकर के दिया है। स्टॉक बीते पांच सालों में ही 594.97% तक पहुंच गया है।

कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

HoldingsDec 2024Mar 2025May 2025
Promoters +26.02%25.94%26.68%
FIIs +4.55%4.97%4.67%
DIIs +9.41%9.42%8.85%
Government +0.06%0.06%0.06%
Public +59.68%59.52%59.66%
Others +0.28%0.09%0.08%

लेकिन आपको बताते हैं कि यहां कोई निवेश की सलाह नहीं है यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है। हमारा उद्देश्य केवल अब तक ख़बर को पहुँचाना है निवेश की सलाह देना नहीं।

आपकी राय

आपको क्या लगता है इस शेयर का क्या होगा?

नीचे अपनी राय जरूर लिखें:

आपकी राय के लिए धन्यवाद!

Read Also :

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Share this Article
नीतीश शर्मा – B.Tech (कंप्यूटर साइंस)सीनियर कंटेंट राइटर | स्टॉक्स और फाइनेंस एक्सपर्ट | 6+ वर्षों का अनुभव नीतीश शर्मा एक बहुप्रतिभाशाली प्रोफेशनल हैं, जिनके पास कंटेंट राइटिंग और फाइनेंसियल मार्केट्स – विशेषकर स्टॉक्स, इन्वेस्टमेंट, और पर्सनल फाइनेंस – के क्षेत्र में 6 वर्षों से अधिक का अनुभव है। आपने B.Tech (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई के बाद अपने लेखन कौशल और वित्तीय ज्ञान को मिलाकर एक विशेषज्ञता विकसित की है, जो उन्हें कंटेंट इंडस्ट्री में एक विशिष्ट स्थान दिलाती है। नीतीश ने कई फाइनेंस ब्लॉग्स, इन्वेस्टमेंट प्लेटफ़ॉर्म्स और डिजिटल मीडिया कंपनियों के लिए जानकारीपूर्ण और रिसर्च-बेस्ड कंटेंट तैयार किया है। चाहे वह शेयर बाजार का विश्लेषण हो, ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी, म्यूचुअल फंड्स, टैक्स प्लानिंग या क्रिप्टो करेंसी – निक्की हर विषय में गहरी समझ और सरल भाषा में जानकारी देने की क्षमता रखती हैं। आपकी लेखन शैली न केवल पाठकों को जोड़ती है, बल्कि उन्हें शिक्षित भी करती है। नीतीश शर्मा का मानना है:"फाइनेंस एक तकनीक है, और सही शब्दों में उसे पेश करना एक कला है।
Leave a comment