Join our WhatsApp Group
₹1 के इस Penny Stock में भारी खरीददारी, एक हफ्ते में 40% चढ़ा गया

₹1 के इस Penny Stock में भारी खरीददारी, एक हफ्ते में 40% चढ़ा गया

Penny Stocks News: शेयर बाजार में यदि आप भी निवेश करते हैं और आपको भी पैनी स्टॉक्स में निवेश करने में काफी दिलचस्पी रहती है या फिर आपको भी पैनी स्टॉक्स अट्रैक्ट करते हैं। वैसे तो पैनी स्टॉक्स में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है। लेकिन बाजार में कुछ पैनी स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो अपने निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा भी साबित होते हैं। दोस्तों आज हम आपको इस खबर के जरिए महज 1 रुपये के आसपास की प्राइस वाले एक ऐसे पैनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे इसमें अभी के समय भारी खरीददारी देखने को मिल रही है और स्टॉक का भाव लगभग एक हफ्ते में 40% तक चढ़ गया है। जाएंगे कंपनी बोनस शेयर हिस्ट्री के बारे में।

IFL Enterprises Share Price

आईएफएल एंटरप्राइजेज के स्टॉक में बीते एक हफ्ते से लगातार तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। बता दे स्टॉक में शुक्रवार को 19% का अपर सर्किट देखने को मिला और इसके साथ ही स्टॉक का भाव 0.98 रुपये के भाव पर पहुंच गया था लेकिन स्टॉक में तेजी का दौर जारी रहा और स्टॉक सोमवार को यानी 2 जून को भी 19.19 फ़ीसदी के की तेजी के साथ 1.18 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। बता दे हाल ही में कंपनी ने अपने क्वार्टर रिजल्ट का ऐलान किया है।

IFL Enterprises Q4 रिजल्ट

बता दे कंपनी मैं 28 में को बाजार बंद होने के बाद अपने Q4FY25 के नतीजों का ऐलान किया। बता दे कंपनी नुकसान से प्रॉफिट की और बढ़ी है। कंपनी का 3.04 करोड रूपये का नेट प्रॉफिट रहा है जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 67.87 लाख रुपये का नुकसान कर रहा था। जबकि कंपनी का रेवेन्यू 72.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1.98 करोड़ रुपये थी। बात करें पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के रेवेन्यू की तो, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 120.60 करोड़ रूपये रहा है जो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में 8.24 करोड़ रूपये रहा था।

2024 में राइट्स इश्यू किया जारी

बता दे कंपनी ने पिछले साल जून में 49.53 करोड़ रूपये का राइट्स इश्यू जारी किया था, जिसका उपयोग वर्किंग कैपिटल और एक्सपेंशन प्लान में निवेश के लिए किया गया। बता दें राइट्स इश्यू 1.21 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IFL Enterprises शेयर का हाल

बात की जाए शेयर के हाल की तो, शेयर में बीते पांच दिनों में 51% की बढ़त, एक महीने में 66% की बढ़त और बीते छह महीने में 20% की बढ़त आई है। लेकिन यह शेयर एक साल में 35% तक गिरा है। जबकि बीते 5 सालों में शेयर ने 391% की बढ़त दिखाई है। स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1.82 रूपये है और 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 0.59 रूपये है। जानते हैं कंपनी के बोनस शेयर हिस्ट्री के बारे में टेबल के माध्यम से।

Dividend History

Ex-DateRecord DateDividend %Amount (₹)Type
17 Nov 202317 Nov 20230.01 %₹ 0.0001Interim

Bonus History

Ex-DateBonus RatioRecord Date
20 Sep 20241:15021 Sep 2024
18 Dec 20231:1018 Dec 2023
21 Apr 20231:421 Apr 2023
21 Sep 20221:121 Sep 2022

Read Also :

शेयर बाजार की खबर के लिए ज्वॉइन करें वॉट्सएप ग्रुपCLICK HERE

Disclaimer:-  Hindikhabar24 का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *